करनाल पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह को गुप्त तरीके से वाहन चोरी के आरोपीयों के संबंध में सुचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर उन्होंनें अपनी टीम के साथ बड़सत रोड़ घरौंडा पर नाकाबंदी करके आरोपी….. रवि पुत्र जयपाल और अषोक पुत्र भीम सिंह वासीयान बड़सत थाना घरौंडा जिला करनाल को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया। पुलिस पुछताछ पर आरोपीयों से एक ओर चोरी शुदा मोटर साईकिल बरामद की गई। आज दिनांक 20.11.19 को पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेष किया गया, जहां से अदालत के आदेष पर उन्हें जिला जेल करनाल भेज दिया गया।
इसके अलावा एंटी आटो थेफट करनाल की एक अन्य टीम द्वारा निसिंग से सांभली रोड़ पर नाकाबंदी करके आरोपी….. अलाख वासी बलेड़ा को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया। आज दिनांक 20.11.19 को आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेष किया गया, जहां से अदालत के आदेष पर आरोपी को जिला जेल करनाल भेज दिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि सभी तीनों आरोपी पहले भी वाहन चोरी और अन्य चोरीयों के मामले में जेल जा चुके हैं। आरोपी….. अषोक और अलाख करीब 05/06 महीने पहले जेल से बाहर आए थे व आरोपी….. रवि करीब एक महीना पहले ही जेल से बाहर आया था। आरोपीयों से बरामद मोटर साईकिलों में एक थाना घरौंडा करनाल, एक थाना सिविल लाईन करनाल और एक थाना शहर करनाल क्षेत्र से चोरी की गई थी। इन तीनों मोटर साईकिलों के संबंध में पहले से ही सभी षिकायतकर्ताओं की षिकायत पर संबंधीत थानों में मामलें दर्ज हैं।