दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर – सात में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजान ,देखें पूरी खबर
आज दिनांक 20.11.2019 को दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर – सात करनाल के प्रांगण में तीन दिवसीय (20 से 22 नवम्बर) वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ | विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना राय सिंह ने इस आयोजन का विधिवत शुभारम्भ किया । आज के इस आयोजन में विद्यालय के चारो सदनों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें 50, 100, 200, 400, 1500 मीटर दौड़, लॉन्ग जम्प, फन्नी दौड़ आदि में विद्यालय के खिलाडियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया !
वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के प्रारंभ पर विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था । आज हुए ग्रुप एफ 1500 मीटर लड़कों की दौड़ मे शिवालिक सदन से मंथन ने पहला, अरावली सदन से युविष ने दूसरा तथा शिवालिक सदन से पौरुष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । 1500 मीटर लड़कियों की दौड़ में शिवालिक सदन से सारिका ने पहला, नीलगिरी सदन से अंजलि ने दूसरा तथा अरावली सदन से अंजलि गोयल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
लॉन्ग जम्प ग्रुप डी लड़कों में हिमालय सदन से अंशुल ने पहला, नीलगिरी सदन से वंश ने दूसरा तथा नीलगिरी सदन से सात्विक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । लॉन्ग जम्प ग्रुप डी लड़कियों में नीलगिरी से कनिक ने पहला, नीलगिरी सदन से वंशिका ने दूसरा तथा नीलगिरी सदन से नीलिशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । 4×200 मीटर रिले लड़कों के इ ग्रुप में हिमालय सदन ने पहला, अरावली सदन ने दूसरा तथा नीलगिरी सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
4×200 मीटर रिले लड़कियों के इ ग्रुप में हिमालय सदन ने पहला, शिवालिक सदन ने दूसरा तथा अरावली सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । फुन्नी रेस में एल.के.जी लिली पहल गुप्ता ने प्रथम, परी ने दूसरा और सृष्टि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने ने खेलकूद प्रतियोगिता के शानदार आयोजन पर अपनी खुशी जाहिर की और बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित किया ।