स्टौंडी गांव में बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा की 30वीं वर्षगांठ मनाई गई। सांसद अरविंद शर्मा शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ता अरूण शर्मा के विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए पहुंचें थे। बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व उनकी पत्नी रीटा शर्मा ने संयुक्त रूप से केक काटा।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद व उनकी पत्नी को शादी की 30वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। इसके साथ ही सांसद अरविंद शर्मा ने अरूण शर्मा के उज्ज्वल व सुखमय जीवन की कामना की और आशीर्वाद दिया। पत्रकारों से मुखाबित होते हुए अरविंद शर्मा ने अयोध्या मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। इस फैसले का स्वागत जनमानस ने किया है।
अयोध्या फैसले पर देश में खुशी का माहौल है। लोग लड्डू बांटकर व पटाखे फोड़कर अपनी प्रसन्नता का इजहार कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पूरे पांच साल भाजपा का शासन रहेगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जितने विकास कार्य हो रहे है।
इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता लाला सोहन लाल गुप्ता, कुलदीप शर्मा स्टौंडी, सुभाष शर्मा हसनपुर, जोनी प्रधान, किशोर नागपाल, मनीष कुमार, पवन सरपंच, हवा सिंह, नरेश, जिले राम पिचौलिया व अन्य मौजूद रहे।