इंद्री के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार कश्यप ने क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद करना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में धन्यवादी दौरे के दौरान रविवार को आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों का धन्यवाद किया। विधायक रामकुमार कश्यप के निर्वाचित होने पर ग्रामीणों में भी भारी उत्साह है और प्रत्येक गांव में ग्राम पंचायत सहित अन्य लोगों द्वारा पूरे जोश और उत्साह के साथ उनका प्रत्येक गांव में अभिनंदन एवं स्वागत किया जा रहा है।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कुडक गांव से रविवार को अपना धन्यवादी दौरा शुरू किया और गांव जटपुरा, बुढनपुर, रूकनपुर, धोलगढ़ तथा उचाना में पहुंचकर लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने गांव कुडक़ में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगों ने अपनी कीमती वोट देकर मुझे विजयी बनाया है, इसके लिए तह दिल से सभी लोगों का शुक्र गुजार हूं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान हुए मतभेदों को भुलाकर गांव की तरक्की और खुशहाली में आम आदमी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि इंद्री की जनता ने आशीर्वाद देकर मुझे विधायक बनाया है, हर वर्ग के लोगों का विकास करवाना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी है, मैं क्षेत्र के विकास मेें कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव साफ-सुथरे हो, सुंदर हो, यहां के हर नागरिक स्वस्थ रहे, इसके लिए वे निरतंर प्रयासरत रहेंगे। गांव के लोगों को शहर जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले ताकि उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो। उन्होंने ग्राम पंचायतों की ओर से रखी गई मांगों का ना केवल समर्थन किया बल्कि भरोसा और विश्वास दिया कि क्षेत्र के जो अधूरे कार्य पड़े है, उन्हें जल्दी ही पूरा करवाया जाएगा और नई परियोजनाओं की शुरूआत भी की जाएगी।
धन्यवादी दौरे के दौरान भाजपा के मंडलाध्यक्ष नंदलाल पांचाल, कुंजपुरा मार्किट कमेटी के चेयरमैन ईलम सिंह, सरपंच एसोसिएशन इंद्री ब्लॉक के प्रधान पंकज काम्बोज, भाजपा नेता रणबीर गोयत, महम सिंह धीमान, भाग सिंह, रोहताश काम्बोज,विकास सरपंच, दर्शन, रणजीत नम्बरदार, जगदीश एडीयू, इन्द्राज, देवेन्द्र गौतम, उपेन्द्र शर्मा, मोनू जोगी, आशीष भारद्वाज, संदीप भारद्वाज, अनिल भारद्वाज, संजीव शर्मा, गुलाब प्रजापत, सोमदत्त शर्मा, रिंकू गौतम, राजा राम पांचाल, रामेश्वर लाल, सुमेर चंद,मास्टर राजेश, चेतन पांचाल, शेर सिंह, मेघराज शर्मा, रोशन बिडलान, विपिन, सागर सुहालिया तथा धर्मवीर पांचाल सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ थे।