आज 2 अक्टूबर 2019 को दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर सात के प्रांगण में गांधी जी की 150वीं जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई । विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना रॉय सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर के सामने उन्हें पुष्प श्रद्धांजलि देकर याद किया । इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ।
देश को आजादी दिलाने वाले बापू की याद में विद्यार्थियों ने उनके जीवन एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षा पर भाषण, कविता, स्लोगन आदि प्रस्तुत किए तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई । गांधी जी द्वारा बताए गए स्वच्छता के संदेश को विद्यालय के एन.सी.सी आर्मी विंग एवं एयर विंग कैडेट्स ने स्वच्छता रैली निकालकर क्रियान्वित करने का सफल प्रयास किया । इस अवसर पर फिट इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर एवं प्रधानाचार्या ने विद्यालय परिसर से दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया ।
इस दौड़ में विद्यार्थी, अध्यापक -अध्यापिकाएं सभी सम्मिलित थे । विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना रॉय सिंह ने विद्यार्थियों को गांधी जी के बारे में बताते हुए कहा कि आज विश्व पटल पर गांधी जी को अहिंसा के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है । आज दुनिया भर में हिंसा के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए हमें गाँधी जी के अहिंसा एवं स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना होगा । ऐसा करके हम हिंसक विचारधारा को रोक सकेंगे।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी नारंग ने भी गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 2 अक्टूबर के दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए आदर्शों पर सच्चे मन से चलें और उन्हें अपने जीवन में उतारें ।