सेंट कबीर पब्लिक स्कूल, करनाल के प्रांगण में गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महोदय कर्नल बिन्द्रा जी ने गांधी जयंती के उपलक्ष में भाषण दिया। अपने भाषण के माध्यम से स्वच्छता अभियान के लिए बच्चों को प्रेरित किया और बच्चों को प्लास्टिक की थैलियों के दुष्प्रभाव के परिणाम को समझाते हुए व प्लास्टिक की थैलियों, पेपर, पॉलीथीन, कांच को अलग-अलग करें और रिसाईकिल करें पानी को दूषित एवं बर्बाद होने से बचाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने स्वच्छता के लिए सफाई अभियान चलाया। स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने सफाई अभियान रैली निकाली और आस-पास के क्षेत्र को साफ किया गया और स्वच्छता अभियान के लिए जागरुक किया। स्कूल पुस्तकालयाध्यक्ष सुषमा ने भी गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर भाषण दिया जिसमें कुछ पंक्तियों के माध्यम से स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कुछ बच्चों ने कविता व भाषण के द्वारा अपने विचार प्रकट किए। महात्मा गांधी जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में, भारत स्वच्छ बनाने में अहम योगदान दिया। महात्मा गांधी जयंती पर विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान व स्वतंत्रता प्राप्ति का मूल अर्थ समझाते हुए समारोह का समापन किया गया और रैली के दौरान बच्चों ने नागरिकों को यातायात के नियमों एवं धूम्रपान के दुष्प्रभाव के बारे जागरुक किया।