निर्मल धाम में रविवार को निस्वार्थ निर्मल सेवा प्रोजेक्ट के शुभारंभ पर मेडिकल जांच शिविर लगाया गया। शिविर में निर्मल धाम में रहे बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्रोजेक्ट की शरुआत , विर्क हॉस्पिटल, जेसीआई एजाइल, महिला विंग जेसीआई एजाइल व निफा के सहयोग से की गई है।
प्रोजेक्ट के तहत 130 के करीब निर्मल धाम मे रह रहे बुजुर्गों को फ्री मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाना है। दवाइयों से लेकर किसी भी तरह का टेस्ट और हॉस्पिटल का एडमिशन किसी भी तरह की जरूरत पडऩे पर सर्जरी सभी के सहयोग से निशुल्क सेवा प्रदान की जाएंगी। शिविर में डॉ नेत्रपाल रावल द्वारा फ्रीी जांच की गई ।
निशुल्क ईसीजी और ब्लड शुगर टेस्ट किए गए। प्रवेश गाबा ने बताया कि इस तरह के जांच शिविर हर महीने दूसरे ओर चौथे रविवार को लगाये जाएंगे। विर्क होस्पिटल के हर विभाग से डॉ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर जेसीआई एजाइल प्रधान हरसिमरन वधवा, सचिव मोहित कुमार,गरिमा तनेजा, निफा से नरेश बराना, राजीव मल्होत्रा,पाल्वी भारती, विनय तनेजा, मोहित चावला, अनमोल मित्तल, विभूति मित्तल, अनिल बत्रा, विक्रांत गुप्ता, गुरुप्रसाद, सुधीर कुमार, सुमित पाल, गुरविंदर कौर, कोमल गुप्ता, सुभाष कंबोज, जितेंद्र, प्रवेश रावल, धीरज कंबोज,रमेश मेहला, दर्शन चावला व प्रवेश गाबा आदि मौजूद रहे।