करनाल: आदर्श आचार संहिता लागू , पहली बार चुनाव में सिंगल प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्णप्रतिबंध , जब्त होगी चुनाव सामग्री , करनाल में पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने दी जानकारी , कहा , प्रत्येक खंड में एक महिला मतदान केंद्र की होगी स्थापना।
विधानसभा आम चुनाव 2019 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण आयोजित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मतदान 21 अक्तूबर को व मतगणना 24 अक्तूबर को तथा चुनाव की अधिसूचना 27 सितम्बर को की जाएगी।
मतदाता व उम्मीदवार को चुनाव के दौरान कोई दिक्कत ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव के दौरान हर नागरिक आदर्श आचार संहिता का पालन करें, इसके लिए सभी नागरिक सहयोग करें। चुनाव आयोग की हिदायत के अनुसार उम्मीदवार 28 लाख रुपये तक का खर्च अपने चुनाव में कर सकता है जिसका लिखित विवरण उम्मीदवार को देना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी आज करनाल लघु सचिवालय के सभागार में प्रेस को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला स्तर पर चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडियां को बताया कि चुनाव आयोग द्वारा इस चुनाव में सोशल मीडिया पर पेनी नजर रखी जाएगी। एमसीएमसी कमेटी के प्रमाण पत्र के बिना कोई भी चैनल किसी भी उम्मीदवार का प्रचार ना करे।
एमसीएमसी कमेटी द्वारा बिना अनुमति के सोशल मीडिया व अन्य मीडिया पर उम्मीदवार का किया जा रहा प्रचार सामग्री को चिहिन्त करके उस पर खर्चा लगाया जाएगा, जोकि उम्मीदवार के खाते में जोडा जाएगा, साथ ही इसके लिए उसे नोटिस भी दिया जाएगा।