सीएम् सिटी करनाल में आंगनवाडी वर्करों ने किया प्रदर्शन, कर्ण पार्क से इकठा होकर महिला एवं बाल विकास विभाग तक किया प्रदर्शन, महिला एवं बाल विकास विभाग का किया घेराव, विभाग ने किया है पत्र जारी, आगंवाडी वर्कर अपनी छोटी मोटी समस्याओ को लेकर करती है धरना प्रदर्शन, प्रदर्शन के समय जिन सेवाओ के लिए इन्हें लगाया जाता वो सेवाए बाधित होती है जिसको लेकर विभाग ने 12 आगंवाडी वर्करो को दिया नोटिस, जिसके विरोध में सैकड़ो वर्कर उतरी सडको पर और अधिकारी को सोंपा ज्ञापन !
महिला एवं बाल विकास के विभाग की तरफ हाल ही में करनाल में कार्य कर रही 12 आंगनवाडी वर्करो को नोटिस दिया गया है की आंगनवाडी वर्कर अपनी छोटी मोटी समस्याओ को लेकर धरना प्रदर्शन करती है जिसकी वजह से उन्हें जिस कार्य के लिए विभाग ने नौकरी पर रखा है उन की सेवाए बाधित होती है और समय पर विभाग द्वारा दिया गया कार्य पूरा नहीं होता 12 महिलाओ को नोटिस देने के विरोध में आज सीएम सिटी करनाल में आज सैकड़ो आंगनवाडी महिला वर्कर विभाग के खिलाफ सडको पर उतरी और अपना विरोध जताया ! आंगनवाडी वर्करो का कहना है की विभाग द्वारा यह जो नोटिस दिया गया है यह बिलकुल गलत है आज विभाग हमे कह रहा है की हमारे धरने प्रदर्शन के कारण परेशानी होती है काम वितरित होता है लेकिन जब आंगनवाडी वर्करो को कई कई दिनों तक राशन नही दिया जाता तब कोई कुछ नही बोलता ! आज सिर्फ करनाल की वर्करो ने प्रदर्शन किया है अगर यह पत्र जल्द ही विभाग वापिस नही लेता तो पुरे हरियाणा की वर्कर अपना रोष प्रकट करेगे !