नशे की दो अलग-अलग खेप के साथ दो नषा तस्कर गिरफतार, 1.500 ग्राम चुरापोस्त और 1.15 ग्राम अफीम बरामद
करनाल पुलिस की क्राइम युनिट डिटेक्टीव स्टाफ इन्चार्ज निरीक्षक विजय कुमार को एक नषा तस्कर के संबंध में सुचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर उन्होंनें ए.एस.आई. हिम्मत सिंह अध्यक्षता में एक टीम का गठन करके पिंघली चैंक कैथल रोड़ करनाल पर नाकाबंदी करके सपलैंडर मोटर साईकिल पर सवार आरोपी….. दीपक पुत्र नरेन्द्र पाल सिंह वासी जुण्डला हाल गली नं0-01 षिव कालोनी करनाल को 01.500 किलोग्राम चुरापोस्त के साथ गिरफतार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर करनाल में मुकदमा नं0- 85/18.09.19 धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसके अलावा करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 टीम द्वारा उप-निरीक्षक चंदेष्वर की अध्यक्षता में थाना निगदू में गस्त के दौरान प्राप्त हुई सुचना के आधार पर छापामारी करके आरोपी….. कपिल देव पुत्र विरभान वासी बोहला खालसा को बस स्टैंड निगदू के पास से 01.15 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना निगदू में मुकदमा नं0- 48/18.09.19 धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेषकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व दौराने रिमांड दोनों तस्करों से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वे नषे की यह खेप कहां से लेकर आए थे और आगे किसको सप्लाई करने वाले थे व नषे के इस कारोबार में उनके साथ ओर कौन-कौन शामिल है।