December 23, 2024
plastic-free-karnal

Live – देखें – मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का करनाल दोरा विपक्ष पर साधा निशाना तो वही नगर निगम की योजना को दिखाई हरि झंडी, बैग बैंक और सुपर सकर मशीन को दिखाई हरी झंडी, लोगो से की प्लास्टिक छोड़ने की अपील ताकि शहर हो सके प्लास्टिक मुक्त ! – देखें – Live – Watch, Comment & Share

हरियाणा के मुख्यमंत्री करनाल दौरे पर है जहा मुख्यमंत्री ने कल करनाल को करोड़ो की सोगात दी तो वही आज मुख्यमंत्री ने नगर निगम की योजना को हरी झंडी दिखाई स्वछता और प्लास्टिक को लेकर मुख्यमंत्री ने करनाल में बैग बैक के साथ सुपर सकर मशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया !

दरसल बैग बैंक वैन शहर भर में घूमेगी जहा लोगो को देगी प्लास्टिक व पॉलीथिन मुक्त का संदेश और लोगो को 20 रुपए में मिलेगा बैग बैक से ताकि लोग प्लास्टिक और पोलिन्थीन के प्रति जागरूक हो सके यह हमारे लिए कितनी खतरनाक है वही सुपर सकर मशीन से शहर के नाले होंगे साफ बड़े बड़े नालों को मिंटो में यह मशीन साफ करेगी और मैन पावर लगेगी कम !

वही मुख्यमंत्री ने साथ ही शहर के पार्षदों के साथ बैठक की जहा उनसे उनकी समस्या उनके वार्डो के विकास को लेकर बातचीत की और विधानसभा चुनाव की बात कही मुख्यमंत्री ने कहा की आज पार्षदों की मेहनत से वार्ड ससात और आठ प्लास्टिक मुक्त हो चूका है अब निगम सर्टिफिकेट जरी करेगा और इसी तरह लोग काम करते रहे ताकि हमारा शहर प्लास्टिक मुक्त हो सके !

मनोहर लाल खट्टर ने अपने अंदाज में विपक्ष पर भी निशाना साधा कहा की विपक्ष ने नही निभाई अपनी भूमिका आपस मे ही विपक्ष लड़ता रहा वो कहता विपक्ष मै हु तो दूसरा कहता विपक्ष मै, हमारा एक सत्र ऐसे निकला जहा मान्यता प्राप्त विपक्ष होना चाहिए वो था ही नही बीना विपक्ष के चलता रहा सब !

कांग्रेस के चुनाव आयोग से मुलाकात पर मुख्यमंत्री ने कहा की वह सब नियमावली बनी हुई आचार संहिता की और उस नियमावली के तहत जो उचित होगा वह काम होगा आचार संहिता का कोई उलंघन सरकार नही करेगी ये मै दिलाता हूं विश्वाश ! वही एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा की उम्मीदवारो के पैनल का काम पार्लीमेंट्रीऔर बोर्ड का है हम प्रदेश की और से एक पैनल बनाकर भेजेगे जब चुनाव होंगे घोषित फिर रूटीन का काम है इसको फेसड बैनर में करेगे- मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.