
11 सितम्बर 2019 करनाल को जेसीआई एलीट के महिला विंग के द्वारा एक चैरेटी प्रोग्राम ‘सर्विस टू हयूमैनेटी’ का आयोजन तपन रिहैवलिऐशन सेंटर में किया गया। जिसके तहत दो फिजियोथेरैपी मशीन एवं एक सिलाई मशीन सेंटर की संचालिका डॉ. सुजाता जी को भेंट की गई। महिला विंग की प्रधान जेसिरिट अंजू गोयल जी ने कहा कि हमें इन स्पेशल बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए भरसक प्रयत्न करने चाहिए।
जेसीआई एलिट के प्रधान जेसी संजय गुप्ता जी ने कहा कि मात्र एक सप्ताह ही हम सामाजिक कार्यों के लिए कार्यरत रहते हैं ऐसा नहीं है बल्कि हमारी संस्था एक सामाजिक संस्था है जो हर वक्त हर समय सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहती है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि श्री नीरज सिरोही, सहायक कमीश्रर इन्कम टैक्स एवं माननीय अतिथि श्रीमती संतोष अत्रेजा, सोशल वर्कर ने शिरकत की।
इस अवसर पर जेसी पुनीत जैन, युगल बंसल, विनय गोयल, अंकुश गुप्ता, असीम गुप्ता, सुमित गुप्ता एवं जेसिरिट शिखा गुप्ता, रेनु सिंगला, मनीषा जिंदिया, मोनिका सरदाना, ऋतु बंसल, वैशाली बंसल, ममता गुप्ता, उपमा, मधु गुप्ता, सुनिता गोयल, विभू गुप्ता, कविता गुप्ता, कनिका, मोना जैन, उर्वशी गुप्ता एवं रचना गुप्ता मौजूद रहे।