दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-सात, करनाल के प्रांगण में दयाल सिंह ट्रस्ट सोसाइटी के संस्थापक स्वर्गीय सरदार दयाल सिंह मजीठिया की 121वीं पूण्यतिथि पर विद्यालय में श्रदांजलि समारोह आयोजित किया गया l विद्यालय की एकडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना राय सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय सरदार दयाल सिंह मजीठिया को श्रदांजलि दी l
विद्यार्थियों के द्वारा भक्ति- गीत प्रस्तुत किये गये l उनके भक्ति-गीतों ने सारे कार्यक्रम को भक्ति रस से सराबोर कर दिया l हवन कर स्वर्गीय मजीठिया जी को उनके सामाजिक कार्यो के लिए याद किया गया l विद्यालय के विद्यार्थियों एवं एन.सी.सी. कैडेट्स ने श्रद्धांजलि समारोह में हिस्सा लिया l
विद्यालय की एकडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना राय सिंह ने स्वर्गीय सरदार दयाल सिंह मजीठिया के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मजीठिया जी ऐसी महान विभूति थे, जो स्वयं के लिए नहीं दूसरों के लिए जीते थे l उन्होंने जीवन भर लोगो के विकास के लिए कार्य किये l वे पूरी तरह से निष्काम योगी थे l
उनका सारा जीवन सद्कर्मो से भरा हुआ था l वे एक प्रेरणा पुरुष थे l उनके महान आदर्शो पर चल कर विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त कर सकतें हैं l विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने कहा कि वे महान शिक्षाविद थे l उन्होंने अपने जीवन में धर्मनिरपेक्षता, सामाजिकता तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपना खूब योगदान दिया l
मजीठिया जी ने समाज कल्याण के लिए स्कूल, महाविद्यालय और पुस्तकालय हेतु अपनी सारी सम्पति को दान कर दिया था l
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वर्गीय मजीठिया जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी !