December 23, 2024
106

जय गणेश उत्सव मंडल और व्यापार मंडल द्वारा शिव मंदिर स्थित मां भगवती की चौंकी का आयोजन किया गया। गणेश उत्सव पर सुंदर-सुंदर झांकियां और मां भगवती के भजनों का अयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं व बबल अलबेला जागरण पार्टी ने माह माही का गुणगान किया, और माह माहि की ज्योत प्रचंड जय गणेश उत्सव मंडल के सदस्यों द्वारा की गई ।

इस अवसर पर भारी तादात में भगतजनों ने माथा ठेक कर आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर शिव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित लक्ष्मण पांडेय द्वारा पुजा अर्चना करवाई गई। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल ने कहा कि 12 सिंतबर को बैंड बाजो द्वारा गणेज जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

भजनो में आ मां तुझे दिल ने पुकारा, गणपती बप्पा मौरिया अलग बरश तु जल्दी आ, कान्हा तेरी मुरली पर, आदी भजनों पर भगतजन मत्र-मुज्ञध हो गए। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल, दत्ता भोसले,शाहजी कदम, दलीप पार्टी सांबा, सागर , संजय भोसले, शंकर जाधव, रामदास शिंदे, दलीप तोबरे, दीपक अलकार पाटिल, अनिल धागडे, अनमोल, सुरज भोसले, सतपाल अरोड़ा, भोली बजाज, गौरव कुमार, आशु शर्मा आदी व्यापारी मौजूद रहे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.