करनाल। जननायक जनता पार्टी की युवा जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। शनिवार को रामबाग में मीटिंग के दौरान जिला प्रधान नरेंद्र सांगवान व युवा जिला प्रधान भीम मढाण ने कार्यकारिणी की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हरपाल सिंह, रीछपाल सिंह व सतीश कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा नीशु खोखर, जसविंद्र सिंह, जितेंद्र, रामपाल, वारिस, बलकार सिंह, संजीव नंबरदार, राजेश कुमार, सुरेंद्र, प्रवीन कुमार व दिलावर सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
कुलदीप मंढाण को प्रधान महासचिव, रजनीश लाठर, डा. प्रवीन कुमार, शुभम पोसवाल, अंकुश, लोकेश बैरागी, ऋषि, सुखविंद्र सिंह, सोहनलाल जांगड़ा, प्रवींद्र सिंह, संदीप कुमार, सतबीर मान व अरूण लाठर को महासचिव की जिम्मेदारी मिली। इसी प्रकार प्रवीन कुमार को संगठन सचिव, राकेश काजल, वतन घणघस, प्रदीप कुमार, मनदीप सिंह, कृष्ण कुमार, लवप्रीत, सतबीर सिंह, संजीव बिडलान, रोहित, बलकार सिंह व रवि दहिया को सचिव का कार्यभार सौँपा गया।
अंकुश कांबोज को प्रचार सचिव व रविंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कार्यकारिणी में सदस्यों के रूप में अमित शर्मा, सुरेश कुमार, मोनू, कृष्ण कुमार, पवन राणा, कृष्ण, संजय कुमार, विजय गोरसी, परम दयाल व हरपाल सिंह को शामिल किया गया है। नरेंद्र सांगवान व भीम मढाण ने कहा कि जिन युवाओं को पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सौँपी गई है वह अपने कार्य पार्टी को समर्पित होकर करें। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और अधिक से अधिक युवाओं को जजपा के साथ जोड़े।
उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को असंध में जजपा की ओर से रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में जजपा के प्रमुख नेता व पूर्व युवा सांसद दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
मीटिंग में जिला प्रधान नरेंद्र सांगवान, प्रदेश उपाध्यक्ष नफे सिंह मान, प्रेम शाहपुर, जिला प्रवक्ता यशकरण राणा, कार्यालय सचिव विनोद रायपुर, हलका अध्यक्ष इंद्रजीत गोराया, घरौंडा हलका अध्यक्ष राजपाल कैमला, असंध हलका अध्यक्ष धर्मवीर पाढा, गुरलाल सरपंच, करतार ढिल्लो, नवजोत जलमाना, शेर सिंह, राम कंवर वाल्मीकि, भीम जलाला, राजेश पधाना, आईटी सैल से बहादुर मेहला बलड़ी, सुरजीत गुलिया, महावीर पोसवाल, शुभम, आशीष मलिक व अंकित बांगड़ आदि मौजूद रहे।