करनाल हॉकी संघ के द्वारा दिनांक 5 सितंबर 2019 से 9 सितंबर 2019 तक राज्य स्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन हॉकी ग्राउंड शाखा ग्राउंड रेलवे रोड करनाल में सांसद पत्नी अंजू भाटिया व रेणु बाला गुप्ता मेयर करनाल के कर कमलों से किया गया ! – Share News
जिसमें आज जींद व यमुनानगर के बीच खेला गया जिसमें जींद की टीम 10 के मुकाबले 2 गोल से विजेता रही, दिन का दूसरा मैच फतेहाबाद व महेंद्रगढ़ के बीच खेला गया जिसमें फतेहाबाद की टीम 2 के मुकाबले 3 गोल से विजेता रही, दिन का तीसरा मैच भिवानी व चरखीदादरी के बीच खेला गया जिसमें भिवानी की टीम 0के मुकाबले 5 गोल से विजेता रही, दिन का चौथा मैच अम्बाला व स्पोर्ट्स स्कूल राई के मध्य खेला गया जिसमे अम्बाला की टीम 0के मुकाबले 1गोल से विजेता रही, दिन का पांचवा मैच रेवाड़ी व पलवल के बीच खेला गया जिसमे रेवाड़ी की टीम 1गोल से विजेता रही, दिन का अंतिम मैच करनाल व पानीपत के मध्य खेला गया जिसमें करनाल की टीम 0 के मुकाबले 7 गोल से विजेता रही, इस मौके पर श्रीमती रेनू बाला मेयर करनाल सांसद संजय भाटिया के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फिट इंडिया का जो खेलों के लिए कार्य चलाया है उसके बारे में विशेष रूप से बताया जाए कि यह भारत में भारत के लोगों के लिए खेलों के प्रति रुझान स्वस्थ रहने के लिए बहुत ही अच्छा प्रधानमंत्री जी का प्रयास है जिससे भारत के खिलाड़ियों का बच्चों का सर बहुत ही ऊंचा होगा जो बच्चों को आगे बढ़ने के लिए खेलने के लिए बढ़ने के लिए बहुत ही सहयोग करेगा।
किसी कारणवश हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में संजय भाटिया के ना पहुंचने पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजू भाटिया के द्वारा कहा गया कि वे जल्दी करनाल में एस्ट्रो लगवाने की कार्यवाही को पूरा करेंगे सांसद महोदय संजय भाटिया के माध्यम से के द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ प्रयासों से करनाल शहर में हाथी का स्तर राज्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ऊंचा उठेगा।
इस मौके पर करनाल हाथी के सचिव श्री सुनील मलिक हरण आल्हा की के प्रधान रामपाल राठौर उप प्रधान जोगिंदर सिंह संधू, सुल्तान सिंह, ऋषि पाल हेमदा, नितिन गुप्ता, देवेंद्र सिंह, मलखान सिंह, जसबीर सिंह, समाज सेवी चौधरी रघबीर सिंह, वाई के गुप्ता, संदीप महेला , चौधरी जसमेर सुलतानपुर, अनिल नम्बरदार सुलतानपुर समाज सेवी, राजीव जिला खेल अधिकारी करनाल व करनाल हॉकी के सचिव कर्ण मैहला उपस्थित थे ।