पं. चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर विद्यार्थियों ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण देखा। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रांगण में लगे पब्लिक ए़ड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी प्रधानमंत्री जी का भाषण सुना और वे काफी उत्साहित नजर आए।
प्राचार्या डाॅ. रेखा शर्मा ने फिट इंडिया मूवमेंट को सरकार का सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पंूजी है। इस अभियान के माध्यम से लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत होंगे और एक स्वस्थ समाज की कल्पना साकार होगी। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डाॅ. विनोद चहल ने कार्यक्रम संयोजक की भूमिका निभाई।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्री आशू गर्ग ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से व्यायाम एवं योगाभ्यास करने और पौष्टिक आहार लेने की शपथ दिलाई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने वाॅलीबाॅल के मैच में भी शिरकत की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवक और एनसीसी आर्मी विंग व एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स ने अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डाॅ. यशपाल, एनसीसी आर्मी विंग के प्रभारी श्री प्रवीण कौशिक, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. संदीप कुमार समेत महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।