श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 साला प्रकश उत्सव को समर्पित कुरुक्षेत्र की नई अनाजमंडी में 7 सितम्बर को होने वाले राज्य स्तरीय समागम का न्यौता संत-महापुरुषों को दिया जा रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क ने एसजीपीसी मैंबर जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, धर्म प्रचार कमेटी मैंबर जत्थेदार तजिंदरपाल सिंह लाडवा, सिख मिशन हरियाणा प्रभारी मंगप्रीत सिंह व सुखवंत सिंह को साथ लेकर जिला करनाल के संत-महापुरुषों को समागम का न्यौता दिया।
एसजीपीसी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सबसे पहले जिला करनाल के गुरुद्वारा नानकसर सिंघडा में बाबा राम सिंह से मिले। रघुजीत सिंह विर्क ने बाबा राम सिंह को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए समागम में शिरकत करने का न्यौता दिया। इसके उपरांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष निसिंग बाबा बाबू सिंह से मिलने पहुंचे और उन्हें राज्य स्तरीय समागम का न्यौता दिया। इसके बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि समागम में श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर के सिंघ साहिब जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब के सिंघ साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह, तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड के उप जत्थेदार सिंघ साहिब ज्ञानी जोतइंदर सिंह, तख्त श्री पटना साहिब के सिंघ साहिब जत्थेदार रजिंदर सिंह तथा श्री दरबार साहिब अमृतसर के ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह विशेष रूप शिरकत करेंगे।
इसके अलावा श्री दरबार साहिब अमृतसर से हजूरी रागी भाई ओंकार सिंह, भाई दविंदर सिंह, भाई लखविंदर सिंह, भाई जगतार सिंह, भाई गुरिंदरपाल सिंह कविशर जत्था और बीबी राजवंत कौर ढाडी जत्था धर्म प्रचार कमेटी संगत को गुरु इतिहास और गुरमत विचारों से जोडेंगें। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि एसजीपीसी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 साला प्रकाश उत्सव विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है।
इसके तहत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 प्रकाश उत्सव को समर्पित धर्म प्रचार लहर विशेष अभियान भी चलाया गया है, जिसके 5 राज्यों में प्रदेश स्तरीय समागम करवाए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में हरियाणा में करवाया जा रहा समागम कुरुक्षेत्र में होगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। समागम में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में गुरु नानक नाम लेवा संगत शिरकत करेंगी, जिसके जलपान की व्यवस्था एसजीपीसी द्वारा की जाएगी।
उनके मुताबिक धर्मनगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली में 5 सितम्बर को श्री अखंड पाठ का शुभारंभ होगा और इसका भोग 7 सितम्बर होगा। श्री अखंड पाठ साहिब के समापन उपरांत विशाल एवं भव्य प्रदेश स्तरीय समागम नई अनाजमंडी में होगा। इस मौके पर बलकार सिंह, सुखवंत सिंह, प्रताप सिंह, जरनैल सिंह बोढी, बलजीत सिंह चट्ठा सहित अन्य मौजूद रहे।