सक्षम फिलिंग स्टेशन नमस्ते चौक करनाल में दिनाक 27 – 07 -19 को डकैती पड़ी थी जिसमे बदमाशो ने पैट्रोल डलवा रहे एक ग्राहक की टांग पर मारी थी गोली और पैट्रोल पंप के कर्मचारी से कुछ रकम और उधार की पर्चियो की लूटमार कर के डकैत फरार हो गए थे और अगले ही दिन राणा फिलिंग स्टेशन घरौंदा पर दिनांक 28 – 07 – 19 को भी डकैतों ने लूटमार कर बन्दूक के दम पर , लूटमार की थी और 70,000 नकद लूटकर लुटेरे फरार हो गए थे जिस को ले कर पैट्रोल पंप एसोसिएशन करनाल के सभी मेम्बर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले व एस पी करनाल व डी सी करनाल को मिले और लुटेरो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जिसके बाद पुलिस ने आस्वाशन दिया कि जल्द से जल्द लुटेरो को पकड़ा जाएगा और sp करनाल सुरेंद्र सिंह भोरिया ने भी कहा कि सभी टीम लगा दी गई है जल्द से जल्द लुटेरे गिरफ्तार होंगे और करनाल अब कुछ ही दिन बाद करनाल पुलिस ने अपना वायदा निभाया और सक्षम फिलिंग स्टेशन नमस्ते चौक पर पड़ी डकैती के डकैत और राणा फिलिंग स्टेशन घरौंदा पर पड़ी डकैती के डकैत पुलिस ने किए गिरफ्तार ,,जल्द से जल्द डकैतों की गिरफ्तारी होने पर पैट्रोल पंप एसोसिएशन करनाल ने करनाल पुलिस अधिक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व करनाल उपायुक्त विनय प्रताप सिंह का किया धन्यवाद ,पेट्रोल पंप एसोसिएशन करनाल के प्रधान श्री राम कुमार कल्याण और सभी पेट्रोल पंप मालिको ने कहा cm , dc व sp ने अपना वायदा निभाया और sp करनाल ने लॉ एंड ऑर्डर को बिगड़ने नही दिया और डकैतों को गिरफ्तार कर लिया ,पैट्रोल पंप असोसिएशन cm हरियाणा और dc sp करनाल का धन्यवाद करते है हमारा भरोसा cm or dc sp ने बरकरार रखा ,,,,, इसी अपनी सुरक्षा को ले कर असोशिएशन के सभी मेम्बर cm साहब से मिले और cm साहब से मांग की थी ,की पंप मालिको को जल्द से जल्द आर्म के लाइसेंस जारी किए जाए , cm साहब ने dc sp साहब को फौरन आदेश दिए की पैट्रोल पंप मालिको को जो जो पंप मालिक असोसिएशन के प्रधान के मार्फ़त लाइसेंस अप्लाई करता है उसे लाइसेंस जारी किए जाए dc ,sp साहब ने कहा हम आप के साथ है आप अप्लाई करे लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे पूरी एसोसिएशन ने कहा हम cm dc sp साहब का तह दिल से धन्यवाद करते है , और पूरी एसोसिएशन प्रसाशन के साथ खड़ी और आने वाले समय मे भी पूरी एसोसिएशन प्रसाशन के साथ खड़ी रहेगी ,एसोसिएशन के प्रधान राम कुमार कल्याण ने कहा हमारी पूरी एसोसिएशन प्रसाशन की कार्यवाई से खुश है !