November 23, 2024

73वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नई अनाज मंडी करनाल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुनीष ग्रोवर सहकारीता मंत्री हरियाणा द्वारा ध्वजा रोहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। जिसके बाद स्कुली बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर, ज्ञानवर्धक और अदभूत नाच गायन के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा गया। बच्चों की इन सुंदर प्रस्तुतीयों ने सबका मनमोह लिया, वहां का पूरा वातावरण देष भक्ति के नारों से गुंज उठा और हर तरफ तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी।

समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी विभागों में अपने कर्तव्य का निर्वहन उत्कृष्टता के साथ कर आमजन की सहायता करने वाले अधिकारीयों और कर्मचारीयों को सम्मानित किया गया। जिसमें पुलिस विभाग के सात कर्मचारीयों

  1. निरीक्षक दिपेन्द्र राणा इन्चार्ज सी.आई.ए-01 करनाल,
  2. निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह प्रबंधक थाना शहर करनाल,
  3. ए.एस.आई. रोहताष सिंह इन्चार्ज एंटी आटो थेफट,
  4. ए.एस.आई. प्रवीन कुमार सी.आई.ए-02 करनाल,
  5. मुख्य सिपाही रोहित कुमार सी.आई.ए-01 करनाल,
  6. मुख्य सिपाही बाबुराम शहरी यातायात प्रबंधन करनाल और
  7. मुख्य सिपाही राजीव कुमार को अपनी डयूटी को सच्ची निष्ठा, दृढ़ता, साहस व देष प्रेम की भावना से करने और आम नागरीकों के साथ अच्छा व्यवहार कर समाज में पुलिस की छवि को सुधारने में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हरियाणा हैफड के चेयरमैन एंव घरौंडा के विधायक श्री हरिन्द्र कल्याण, उपायुक्त करनाल श्री विनय प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.