आरएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों ने भी रक्तदान किया। लगभग 50 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर शहीदों को समर्पित रहा। इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष रघुबिन्दर सिंह विर्क ने कहा कि आजादी पर्व के उपलक्ष्य में कई वर्ष पहले रक्तदान महादान की परपंरा शुरू की गई थी। हर वर्ष 14 अगस्त को शिविर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि खून की कमी के कारण कई जिदंगियां संसार छोड़ जाती हैं। अगर रक्त पूरी मात्रा में उपलब्ध हो तो कई बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मानव कल्याण के कार्य अधिक से अधिक किए जाने चाहिएं। रक्तदान शिविर में प्राकृतिक संकट के समय जनसेवा करने वाली संस्था जिला रेडक्रास सोसाइटी का विशेष सहयोग रहा।