डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल,मधुबन में 15 अगस्त के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने कक्षा अनुसार प्रस्तुति दी । बच्चों में देशभक्ति के जज्बे और जुनून को देखकर लगा कि भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बनेगा। बच्चों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ भाषण कला, नृत्य, सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य आदि में अपने जौहर दिखाए कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की पोशाक में बहुत सुंदर प्रस्तुति और भारतीय सेनानियों के द्वारा बोले गए नारों से वातावरण को देश भक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों पर नाटिका प्रस्तुति दी गई । बच्चों द्वारा योगासन की प्रस्तुति, कक्षा दसवीं के एनसीसी विद्यार्थियों द्वारा एनसीसी की कार्यशैली का प्रस्तुतिकरण और अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया । कुछ बच्चों ने संस्कृत भाषा में गीत और श्लोक का उच्चारण किया । इसके साथ साथ ही अंतर सदनीय प्रतियोगिताओं में रंगोली, राखी और पोस्टर बनाने का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रत्येक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । तीनों प्रतियोगिताओं में सुभाष सदन प्रथम तथा दूसरे स्थान पर प्रताप रहा । विद्यालय में सदनों का नाम भी वीर सेनानियों के नाम पर रखा गया है । जिससे बच्चों के अंदर वीर सेनानियों के प्रति सम्मान की भावना बनी रहे ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मंतोष पाल सिंह ने ना केवल बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी बल्कि अपने भाषण के द्वारा विद्यार्थियों में अनुशासन , स्वच्छता, एक देश प्रेम की भावना को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन हुआ ।