December 23, 2024
20190808_095755

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में महात्मा गांधी राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार संस्था पुणे के द्वारा आयोजित राष्ट्रभाषा परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के लगभग 500 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

राष्ट्र के विकास के लिए इस प्रकार की लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन अवश्य किया जाना चाहिए हिंदी भाषा के गिरते स्तर अंग्रेजी की लोकप्रियता एवं विद्यार्थियों की हिंदी भाषा में खत्म होती रुचि के कारण, विद्यालय में भी हिंदी की ओर विद्यार्थियों का रुझान कम हुआ है विद्यार्थियों की हिंदी में रुचि उत्पन्न करने व उनके लेखन कौशल के विकास हेतु इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना अत्यंत आवश्यक हो गया है । इससे न केवल विद्यार्थियों की सृजनात्मकता विकसित होगी वरन उनका चौमुखी विकास भी होगा ।

परिणाम घोषित होने पर इन विद्यार्थियों की गुणवत्ता के अनुसार प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे । परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन करने में प्रधानाचार्य श्री मंतोष पाल सिंह एवं हिंदी अध्यापिका वीणा ने सहायता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.