7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल व दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह कॉलोनी, करनाल के तत्वावधान में स्कूल से लेकर बाजार से होते हुए लघु सचिवालय सेक्टर 12 तक जल बचाओ एवं पौधे लगाओ विषय पर रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी, करनाल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप नैन, विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार रमेश लाठर एवं प्राचार्या सुषमा देवगुण ने हरी झंडी देकर किया।
इस अवसर पर कर्नल संदीप नैन ने कहा कि जल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। बिना पानी के मनुष्य तो क्या पृथ्वी के संपूर्ण जीव-जंतु भी नष्ट हो जाएंगे। आने वाली पीढ़ी के लिए हमें पानी बचाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से संपूर्ण देश में इस प्रकार के अभियानोंं में अपने अहम भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर शैक्षिक सलाहकार रमेश लाठर एवं प्राचार्या सुषमा देवगन ने कहा कि हम अपने बच्चों के लिए धन संपदा तो एकत्रित कर रहे हैं ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो परंतु हम पर्यावरण की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे।
आज आवश्यकता है प्रकृति के तत्वों को बचाने की। हम प्रतिदिन पौधे लगाएं और उन को बचाएं। यह जल बचाओ पौधे लगाओ रैली एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर केवल कृष्ण एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के शिक्षक अनुज शेट्टी की अगुवाई में निकाली गई। बच्चों के द्वारा जल बचाओ-जीवन बचाओ, जल है तो कल है, जल ही जीवन है, पौधे लगाओ-पौधे बचाओ, पौधे लगाओ-पर्यावरण बचाओ आदि नारे लगाकर करनाल की जनता को संदेश दिया। इस अवसर पर एनसीसी हवलदार सुनील कुमार सहित एनसीसी कैडेट्स एवं स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।