उपायुक्त विनय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला नगर योजनाकार अधिकारी विक्रम सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में करनाल से नीलोखेड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने वाले ढाबा मालिकों के साथ बैठक करते हुए उन्हें सीएलयू लेने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया और निर्देशित किया कि अगले 15 दिन के अंदर-अंदर सीएलयू लेने के लिए अवश्य आवेदन करें अन्यथा गैर कानूनी तरीके से टिन व शैड डालकर चल रहे ढाबों को विभागीय कार्यवाही के तहत ध्वस्त किया जाएगा।
उन्होंने हाईवे पर भारी वाहनों द्वारा होने वाली पार्किंग की समस्या के बारे में बताते हुए कहा कि अवैध रूप से चल रहे ढाबों के कारण ही सडक़ किनारे इस प्रकार की पार्किंग हो रही है जिससे ट्रैफिक के चलने में दिक्कत आती है और इससे आमजन के जीवन को भी खतरा बना रहता है। उन्होंने सभी ढाबा मालिकों को इस बारे निर्देश देते हुए कहा कि भारी वाहनों द्वारा तरीके से गाड़ी पार्क होनी चाहिए इसके लिए ढाबा मालिकों की जिम्मेदारी बनती है।
इस मौके पर गुरु कृपा ढाबा के मालिक दीपक बंसल ने सभी ढाबा मालिकों की ओर से जिला नगर योजनाकार को आश्वस्त किया कि भविष्य में इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए ढाबा मालिक भी अपनी समस्याओं का स्थायी हल चाहते हैं। इस अवसर पर सभी ढाबा मालिकों ने यह भी आश्वस्त किया कि सीएलयू के लिए सभी शीघ्र अति शीघ्र आवेदन करेंगे। जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा भी इस विषय पर हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया गया।