करनाल। प्रसिद्ध योग शिक्षक दिनेश गुलाटी द्वारा करनाल के लोगों को स्वस्थ करने के लिए चलाए जा रहे मेरा मिशन स्वस्थ करनाल के तहत योग कक्षा सेक्टर 14 में तीज महोत्सव मनाया गया। सभी योग कक्षाओं सेक्टर 13, सेक्टर 14, सेक्टर नौ श्रीकृष्ण कृपा धाम व एलआईसी के शिक्षकों व साधकों ने तीज पर्व को बड़े उत्साह व धूमधाम से मनाया ।
प्रात:काल पहले जितेंद्र गुप्ता,नवीन जिंदल, बरखा जिंदल, अजय सरदाना और वीना गोयल ने साधकों को योग प्राणायाम का अ यास करवाया। मु य शिक्षक दिनेश गुलाटी ने कहा कि हिन्दू धर्म में तीज का बहुत महत्व है। इस त्यौहार का संबंध शिव पार्वती से है। आस्था,उमंग व सौंदर्य का यह पर्व है। योग कक्षा में भी तीज की धूम रही। सभी महिलाओं व पुरषों ने जमकर झूलों का आनंद लिया और सावन के गीत गाए।
हर त्यौहार की भांति तीज का पर्व भी सभी कक्षाओं द्वारा सामूहिक रूप से मनाया गया जहां सब ने एक दूसरे के साथ पर्व की खुशियां बांटी। इस अवसर पर सभी को मेहंदी भी लगाई गई। वीना सेठ ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। दिनेश गुलाटी ने बताया कि इस योग परिवार में हर त्योहार ,हर पल में मिलकर खुशियां बांटी जाती हैं और हर त्यौहार जीवन में एक नई उमंग, एक नई मिठास लेकर आता है।
जीवन के हर पल को उत्सव की तरह जीएं और खुलकर हसें। इस अवसर पर नवीन संदूजा, नीलम बठला, निधि गुप्ता, वीना धीर, राजिंदर पपनेजा, शिवानी कांबोज, राधिका भाटिया, सुरेश पुनिया, मंजू शर्मा, राजीव बैजल, आरती बैजल व राघव उपस्थित रहे।