डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्रावण महीने तथा तीज का त्योहार बहुत धूमधाम और उत्साह से मनाया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी । वही कक्षा नर्सरी से दूसरी के छात्रों ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गिद्दा, भंगड़ा, भाषण के माध्यम से त्याेहार की अलग-अलग झलकियां पेश की गई।
तीज के त्यौहार के उपलक्ष में सभी बच्चे रंग बिरंगे पोशाक में नजर आए। जिनमें कुछ बच्चों ने हरियाणवी पोशाक डाल कर कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए । बच्चों के लिए पेड़ों पर झूले डाले गए और झूलों का आनंद लिया । बच्चों के हाथों पर मेहंदी लगाई गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को तीज का महत्व तथा यह त्यौहार क्यों मनाया जाता है के बारे में बताया गया। बच्चों ने फिरनी और घेवर आदि मिठाइयों को आपस में मिलकर बांट कर खाया।
अंत में स्कूल प्रधानाचार्य श्री मंतोष पाल सिंह ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को तीज की शुभकामनाएं दी।