7 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप नैन के निर्देशानुसार आज सेक्टर – 7 स्थित दयाल सिंह पब्लिक स्कूल करनाल में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर एन. सी. सी. आर्मी विंग के पचास कैडेट तथा दो सौ पचास विद्यार्थी और विद्यालय के अध्यापकगण मौजूद रहे l इस अवसर पर 26 जुलाई, 1999 को कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई l
उनके इस बलिदान को याद करते हुए कैडेट्स ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कविता एवं भाषण का वाचन किया गया l इस अवसर पर कैप्टेन विक्रम बत्रा, ग्रेनेडिअर योगेंदर सिंह यादव, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पाण्डेय, राइफलमैन संजय कुमार, कैप्टेन अनुज नय्यर और मेजर राजेश सिंह अधिकारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन वीर सपूतों की बहादुरी की गाथा एन. सी. सी. कैडेट्स और स्कूल के छात्र- छात्राओं को बताई एवं समझाई गयी l
इस विजय दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी को प्रेरित कर सेना में जाने और देश की सेवा करने का था l
इस अवसर पर शहीदों को याद कर पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमे एन. सी. सी. के कैडेट्स ने पौधारोपण कर वातावरण को शुद्ध बनाने का संकल्प लिया l
कार्यक्रम में एन. सी. सी. बटालियन की तरफ से बी. एच. एम. बशीर और हवलदार रशपाल सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद रहें l विद्यालय की प्रधानाचार्या ने ए. एन. ओ. रविंदर यादव एवं एन. सी. सी. आर्मी विंग कैडेट्स द्वारा कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए सन्देश दिया कि हमें अपने देश के वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाना चाहिए l
आज उन्ही के बलिदान एवं शौर्य के कारण हम देशवासी आज़ादी की खुली हवा में साँस ले रहे हैं l विद्यालय की अकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना राय सिंह ने कारगिल विजय दिवस को देश की वीरता एवं पराक्रम का दिन बताते हुए , इसे कभी न भूलने और देश सेवा के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प लेने का मूल मंत्र सभी को दिया l