2 जून को भोंडसी से चली राष्ट्रवादी लोक जन परिवर्तन यात्रा का आज करनाल में हुआ समापन ,सेक्टर 12 हुड्डा ग्राउंड में किया गया विशाल रैली का आयोजन ,पार्टी के सयोजक शेर सिंह राणा ने रैली में मुख्य अतिथि के रूप में की रैली में शिरकत ,हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की कही बात,शेर सिंह राणा ने कहा अपने अधिकारों को पाने के लिए उतरेंगे राजनीती में ,
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी अपने वर्ग को प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए लामबंदी शुरू कर दी है। 2 जून को भोंडसी से चली राष्ट्रवादी लोक जन परिवर्तन यात्रा आज करनाल पहुंची , परिवर्तन यात्रा के समापन पर आज सेक्टर 12 हुड्डा ग्राउंड में रैली का आयोजन किया गया ,रैली में पार्टी के सयोजक शेर सिंह राणा मुख्य रूप से शामिल हुए ।
मिडिया से बातचीत में शेर सिंह राणा ने कहा की अब तक किसी राजनितिक दल ने राजपूत समुदाय को उन की संख्या के हिसाब से प्रतिनिधित्व नहीं दिया है। जिसके चलते समुदाय में रोष है , अब वे किसी के मुंह की तरफ देखने की बजाए अपने अधिकारों को पाने के लिए उनका संगठन राजनीती में उतरेगा ।और आने वाले विधानसभा में उनकी पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी , ।
उन्होंने सरकार के सामने पांच मुख्य मांगे रखी जिनमे दोबारा परिसीमन , रोजगार , गोचर भूमि को मुक्त कराना , छोटी बच्चियों से रेप के आरोपी को तुरंत फांसी और किसान को उनकी उपज का स्वयं रेट निर्धारण का अधिकार मिले,
पार्टी के सयोजक शेर सिंह राणा ने कहा हरियाणा में 90 की 90 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव ,राणा ने कहा जन परिवर्तन यात्रा के दौरान दो राजनितिक दलों ने उनसे किया सम्पर्क,