December 23, 2024
20793047_1412710248815239_156384985_n
15 अगस्त के मौके पर दिल्ली से लद्दाख़ जा रही यू एम कमांडो बाईक रैली पहुँची करनाल ,नमस्ते चौक करनाल पर स्तीथ अंगराज कमांडो बाईक शोरूम पर सभी बाईक राईडर्स का किया गया जोरदार स्वागत
इस बाइक राइडर्स दल में महिला  राइडर्स भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। यह दल चंडीगड़, मनाली होता हुआ लदाख पहुँचेगा।
शनिवार को अंगराज यू एम डीलरशिप के मालिक राहुल ने बाइकर्स का करनाल पहुँचने पर भव्य स्वागत किया।इस रैली में  दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के बाइक राइडर्स शामिल है। राहुल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के बाद इंडिया में बाइकिंग पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने रैली में शामिल सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
महिला राइडर ने बताया कि हम लंबे टाइम से ऐसा टूर प्लान कर रहे थे।स्वतंत्रता दिवस पर मौका मिला है तो हम काफी खुश है।
अंगराज डीलरशिप के पार्टनर मालिक वारिश चौधरी ने कहा कि रैली के वापस दिल्ली पहुंचने पर भी भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने रैली में शामिल सदस्यों को यू एम अंगराज से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
रैली में हिस्सा ले रहे एक बाइकर ने बताया कि इंडिया में बाइक्स को लेकर हमेशा से ही क्रेज रहा है। खासकर बेहतरीन लुक और डिजाइन वाली बाइक्स इंडियन कंज्यूमर्स द्वारा खास तौर पर पसंद की जाती  है। दिल्ली के एक बाइकर ने बताया कि वो इस रैली का हिस्सा बनकर काफी खुश है। करनाल से आगे की यात्रा के लिए काफी रोमांचित है।
अंगराज यू एम डीलर ने बाइकर्स को उनकी सुखद और सेफ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.