भाजपा द्वारा शनिवार को तरावड़ी और नीलोखेड़ी में तिरंगा यात्रा निकाली गई और मंडल कार्यकारिणी का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा की शुरुवात नीलोखेड़ी पंजाबी धर्मशाला से हुई और गांव सीकरी, संधीर, बड़सालु, लाठरों, कलसी, यूनिसपुर, बैरसाल, समानाबाहु, बराना-बारानी होते हुए मंडल तरावड़ी की बैठक के बाद पधाना, सीतामाई, सग्गा और तरावड़ी से निकली। तिरंगा यात्रा के दौरान सड़कें भारत माता की जयकारों से गूँजती नजर आई। मंडल कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी में रखें गए आगामी विषयों को पहुँचाया गया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि भाजपा द्वारा नया भारत- संकल्प से सीधी कार्यक्रम 9 अगस्त से 30 अगस्त तक आजादी को नमन करते हुए चलाया जा रहा है इस मौके पर तिरंगा यात्रा निकाल लोगों में देशभक्ति का जब्जा कायम कर राष्ट्रभक्तों को नमन किया जाएगा। आज नीलोखेड़ी में तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ है जिसमें कई गांवों से होते हुए यह यात्रा गुजरेगी। इसके साथ ही विधायक ने कहा जिस व्यक्ति में अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम नहीं है सम्मान नहीं है वो व्यक्ति देश मे रहने की काबिल नहीं है । राष्टवाद की भावना हर व्यक्ति में होनी है आज का समय सम्प्रदाय और जातिवाद से ऊपर उठकर देश के प्रति समर्पण का है। इसलिए हर व्यक्ति में राष्ट्रवाद की भावना अपने मे जरूर बनाएं रखें। इस मौके पर रघबीर बातां, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, मंडल अध्यक्ष दीपक बंसल, दिनेश गर्ग, मास्टर अमर सिंह, देवेंद्र कामरा, सुंदर पांचाल, हुकुम सिंह राणा, शिवनाथ कपूर, कमला पधाना, रुपिंदर मिश्र, अनुराग जैन, परवीन राणा, लवली कुकरेजा, रोहित आनन्द, अजमेर, धर्मपाल, तजिंदर बग्गा, महिपाल राणा, गुरमुख नाडना, जसमेर सिंह, मनोज आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।