करनाल। प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार को भी सेक्टर-12 में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग गुरू दिनेश गुलाटी व उनकी टीम ने विभिन्न योगासन करवाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। योग के साथ-साथ हल्के नृत्य की प्रस्तुतियों ने लोगों को तरोताजा कर दिया। उनकी टीम ने नवीन संदूजा, राजेन्द्र पपनेजा, डा. नीलम बठला, राधिका व निधि आदि ने विभिन्न योग मुद्राओं से शरीर को स्वस्थ रखने के गुर सीखे।
टीम राहगिरी ने भी इस योग सत्र में भाग लेकर योग का अ यास किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न बच्चों ने डांस व गायन की प्रस्तुतियां दी। हरकर्ण सिंह ने पंजाबी गीत गाकर सबका मन मोह लिया। विभिन्न बच्चे जिनमें रिद्धिमा, सरोज, काव्या, महकप्रीत, मोहन, गुरू, आशी व प्रभु डांस अकादमी के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। नीलोखेड़ी से आए कृष्ण कुमार ने हरियाणवी बिजली का अभिनय किया जबकि डा. पवन ने हरियाणवीं चौधरी का अभिनय किया और दोनों ने जोरदार नृत्य पेश किया।
इनके अतिरिक्त राहगिरी में विभिन्न खेल जैसे कबड्डी, जिम्रास्ट, तीरअंदाजी, ऐरोबिक्स, शतरंज, निशानेबाजी, क्रिकेट, सांप सीढ़ी व पेंटिंग इत्यदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन विधाओं में अव्वल रहने वाले बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर स मानित किया गया। सुरेश पुनिया ने टीम राहगिरी का प्रबंधन किया और सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त किया। मु य मंच का संचालन खालसा कॉलेज के प्रो. डा. बीर सिंह व परमिंद्र पाल सिंह ने किया।
दूसरे मंच का संचालन राजेश्वरी रंधावा व यश कालरा ने किया। इस अवसर पर भीम सैनी, मनोज फोर, रिद्धी फोर, राजीव ओहरी, विनोद शर्मा, सुरेंद्र मरवाहा, अजय कुमार, लवकेश, अलकेश, गुरप्रीत सिंह मल्ली, निधि गुप्ता, संजय बत्रा, शुभम गोयल, राजेश पिचौलिया व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।