असंध/करनाल: मनोहर सरकार हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई कडे कदम उठाए। जिसका परिणाम यह है कि हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। यह जानकारी भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने दी। वे गांव रिसाल्वा में ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा को बाकी विभागों में भी नंबर वन पर ले जाना चाहते हैं। जिसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को बेहतर कार्य करने की हिदायत दी है। योगेंद्र राणा ने कहा कि पहले की सरकारों में गैस सिलेंडर लेने के लिए लंबी लंबी लाइनों में खडा होना पडता था। इसके बावजूद कई कई दिन सिलेंडर नहीं मिल पाते थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर दो मिनट में सिलेंडर मिल जाते हैं। मनोहर सरकार जनता की सहूलियत के लिए कार्य करती है। जिससे लोगों को सभी सुविधाएं आसानी से मिल जाती हैं। योगेंद्र राणा ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं। जिसके तहत एक साल में पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफत करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री आवासीय योजना लोगों के सर पर छत देने का सपना पूरा कर रही है। शहरी व ग्रामीण योजना के तहत करोडों आवास लोगों को वितरित किए गए हैं। योगेंद्र राणा ने कहा कि मनोहर सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। मनोहर सरकार ने गौ संरक्षण और गौ संवर्धन बिल में कई बदलाव करते हुए पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करने की हिदायत दी है।
उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों से भाजपा को वोट देने की अपील की। योगेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा की सरकार ही देश व प्रदेश का विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ है। जिसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बंपर नौकरियां निकाली।
इस मौके पर गुरजेश, शीशपाल, अशोक, सुनील, अमित, रवि आदि मौजूद रहे।