करनाल सड़क में बने गड्ढे के कारण दुर्घटना हुई तो अब संबंधित जेई और ठेकेदार पर कार्रवाई होगी ! शहर में जहां-जहां नई सीवरेज या केबल की लाइन बिछाने से गड्ढे हो गए हैं ! उनको प्राथमिकता से भरा जाएगा ! यह चेतावनी नगर निगम के मुख्य अभियंता रमन शर्मा ने इंजीनियरिग विग से जुड़े अधिकारियों को दी है ,वह गुरुवार को इंजीनियरिग विंग की बैठक ले रहे थे !
चीफ इंजीनियर ने निगम की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया ! साथ ही कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि अमरूत योजना के तहत सीवरेज और बरसाती नालों की सफाई तेजी से की जाए ! मुख्य अभियंता ने चेतावनी दी कि गड्ढों से अगर कोई दुर्घटना होती है, तो संबंधित जेई व ठेकेदार इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी !
मुख्य अभियंता ने सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए कि मानसून नजदीक है ! इससे पहले-पहले नालों की सफाई पूरी कर ली जाए ! उन्होंने कहा कि सरकार की और जो कॉलोनियां स्वीकृत की गई थीं और उनमें जल आपूर्ति की लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है ,उसमें भी तेजी लाएं !
जल्द ठीक हों स्ट्रीट लाइट
चीफ इंजीनियर ने सहायक अभियंता मनीष अग्रवाल को निर्देश दिए कि शहर के मुख्य मार्गों में लगी लाइट और स्ट्रीट लाइटों में से खराब लाइटों को जल्द ठीक कराया जाए ! बैठक में कार्यकारी अभियंता सतीश शर्मा, एलसी चौहान, सहायक अभियंता सुनील भल्ला, मनीष अग्रवाल, सतीश कुमार मित्तल व लख्मी चंद राघव उपस्थित रहे !