December 23, 2024
20_06_2019-20kar07_19329478_191424

करनाल जरूरतमंद कन्याओं की शादी कराने तथा चिकित्सा सेवा देने में सक्रिय रहने वाली करनाल की प्रिया सोई को आस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए कार्यक्रम में अवॉर्ड दिया गया !

एसबीआइ का यह सर्वोच्च अवार्ड उन्हें एमडी क्लब अवॉर्ड एसबीआइ लाइफ के ईडी मार्केटिग आनंद पेजावर, जॉन वन के प्रेजिडेंट रवि कृष्ण मूर्ति और कंट्री हेड दीपक नय्यर ने दिया ! करनाल लौटने पर एसबाइ लाइफ के सदस्यों ने उनके सम्मान में समारोह आयोजित किया व उन्हें बधाई दी !

प्रिया सोई ने कहा कि समाजसेवा करने से सुकून मिलता है ! सभ्य समाज में रहते हुए हमारा फर्ज बनता है कि जरूरतमंद और वंचित लोगों की मदद करें ! उन्होंने कहा कि एसबीआई लाइफ से जुड़कर वह लोगों को जीवन को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने के लिए इंश्योरेंस और इनवेस्टमेंट के लिए भी प्रेरित कर रही हैं ! इस अवसर पर अजय मल्होत्रा, एरिया सेल्स मैनेजर, दीपक गर्ग ब्रांच मैनेजर राजेश मल्होत्रा ब्रांच मैनेजर तथा देवेन्द्र कपूर बिजनेस मैनेजर मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.