शहर के चश्मा विक्रेता दुकानदारों ने तीन दिन ग्रीष्मकालीन अवकाश रखने का निर्णय लिया है। आप्टिकल एसोसिएशन की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार 21 से 23 जून तक दुकानें बंद रहेंगी।
प्रधान सुनील मदान ने कहा कि व्यापारी दिन-रात काम करके लोगों को सुविधाएं देने का काम करते हैं। तपती गर्मी में थोड़ी राहत और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने के लिए दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है।
सुनील मदान ने लोगों से आह्ववान किया है कि 20 जून तक चश्में की मरम्मत व नए चश्में खरीदने का कार्य कर लें। दुकानदारों के हित में सहयोग करें। इस अवसर पर चेयरमैन सतीश भाटिया, सचिव प्रदीप अरोड़ा, तरूण चौधरी, लव शर्मा, हंसराज शर्मा, आशीष जुनेजा, सौरभ ओबराय, राजकुमार राणा, राकेश अरोडा ,अशोक अनेजा, विकास मदान,सन्दीप ढिगडा, अमित आहूजा,राजेश ,अमरजीत, विजय व कुलवंत गोयल आदि मौजूद रहे।