करनाल में हुई भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत, किसानो ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, सडको पर उतर कर किया प्रदर्शन और उपायुक्त को सोंपा ज्ञापन, सरकार को चेताया, किसी भी सत्ता धारी के नेता को नही घुसने दिया जाएगा गाव में, काले झंडे दिखाकर किया जाएगा विरोध, 20 परसेंटेज की कमीशन पर बिजली चोरी की मंडलिया जो गाव में जाती उनका होगा प्रवेश बंध, गाव में बनाया जाएगा बंधक !
प्रदेश के किसानो ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है किसान संघठनो द्वारा आज प्रदेश के कई जिला में किसानो की मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया और गिरफ्तारिया दी गई ! वही सीएम सिटी करनाल में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आज गाँधी चोक पर किसानो ने महापंचायत की ! महापंचायत में सैकड़ो की संख्या में किसान पहुंचे !
प्रदेश अध्यक्ष रतन मान की अध्यक्षता में किसान महापंचायत हुई ! और उसके बाद किसानो ने सडक पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जिला सचिवालय पहुंच उपायुक्त को ज्ञापन सोंपा, किसानो ने सरकार को चेतवानी देते हुए कहा की किसी भी सत्ता धारी दल के नेता को गाव में घुसने नही दिया जाएगा और ना ही कोई कार्यक्रम करने दिया जाएगा, अगर कोई गाव में पहुंचा तो किसान इकठा होकर काले झंडे दिखा उसका विरोध करेगे ! अब भारतीय किसान यूनियन के किसान गाव से अपने आंदोलन को लड़ेगे, तीन साल से सरकार ने किसानो का तिरस्कार किया है ! अब किसान चुप नही बैठेगे ! किसान नेता ने कहा की 20 परसेंट की कमीशन पर बिजली चोरी की मंडलीय जो गाव में जाती है उनका प्रवेश बंद होगा, अगर कोई बिजली चोरी को लेकर अधिकारी किसी गाव में गया तो उसको वही बंधक बनाया जाएगा सभी से अपील करते है कोई भी गाव में ना जाए !