करनाल पुलिस की एंटी आटो थैफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह को एक दोपहिया वाहन चोर के संबंध में सुचना प्राप्त हुई। जिसके आधार पर उन्होंनें मेरठ रोड़ करनाल पर आवर्धन नहर पूल के पास नाकाबंदी की और आरोपी….. आषु पुत्र बलबीर सिंह वासी कलंदरी गेट करनाल को चोरी की एक मोटर साईकिल सहित काबू कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा यह मोटर साईकिल हालही में दिनांक 08.06.19 को रंबा चैंकी क्षेत्र से चोरी की गई थी। जिसके संबंध में षिकायतकर्ता की षिकायत पर संबंधीत थाना में मामला दर्ज है। आरोपी को आज दिनांक 11.06.19 को पुलिस टीम द्वारा माननीय अदालत के सामने पेष किया गया, जहां से अदालत के आदेषानुसार उसे न्यायीक हिरासत में जेल भेज दिया गया।