December 23, 2024
FB_IMG_1560104651175

लायंस कल्ब करनाल के कार्यालय का उदघाटन आज नमस्ते चौंक रोड़ पर संस्था की महिला सदस्यों मीनाक्षी गांधी, सुनीता खेतरपाल, आरती मरवाहा, सोनिया चोपड़ा, नीलम तनेजा तथा गीता शर्मा ने रिबन काटकर व दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रुप से किया।

लायंस क्लब करनाल के प्रधान विनीत भाटिया ने नारियल फोड़ा व उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब करनाल हर समय समाज के जरुरतमंद तबके की मदद के लिये प्रयासरत रहता है। संस्था ने पिछले वर्ष भी कई कार्यक्रम आयोजित करके जरुरतमंद लोगों को सहायता सामग्री वितरित की थी व भविष्य में भी ये सिलसिला निबार्ध रुप से जारी रहेगा। संस्था द्वारा शीघ्र ही निर्धन कन्याओं का शादी समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनीत भाटिया, विनोद खेतरपाल, राजीव मैहता, राजीव तनेजा, रमेश मिड्डा, सुरेन्द्र मरवाहा, विरेन्द्र चोपड़ा, मोहिन्द्र बत्तरा, अनिल गांधी, राकेश खन्ना, अरुण कुमार, अशोक आनन्द, अशोक पाहवा, अनिल सहगल, आकाश बांगिया, कपिल शर्मा, उतमपाल गुलाटी, इन्द्रजीत गाबा, प्रवेश गाबा, रविन्द्र तनेजा, रमेश ग्रोवर, कृष्ण लाल तनेजा, भावुक मैहता, राजीव कुमार, पवन गिरधर, सुभाष चन्द्र, अशोक खेतरपाल, राजिन्द्र कुमार, पप्पु खन्ना, संजीव कुमार ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.