करनाल पुलिस की एंटी आटो थेफट ईन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह ने गुप्त सुचना के आधार पर इन्द्री रोड़ करनाल पर रम्बा चैंक पर नाकाबंदी करके दो आरोपीयों….. दीपक पुत्र रामकुमार वासी चुरनी थाना कुन्जपुरा जिला करनाल और रजत पुत्र सुरेन्द्र वासी चुरनी थाना कुन्जपुरा जिला करनाल को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया।
इसके अलावा दिनांक 28.05.19 को ही एंटी आटो थेफट टीम की एक अन्य टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर ही कैथल रोड़ करनाल पर नाकाबंदी करके आरोपी….. दीपक उर्फ अंकित पुत्र महेन्द्र सिंह वासी जुण्डला थाना सदर करनाल को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया। पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ पर आरोपी ने एक ओर मोटर साईकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया, जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निषानदेही पर बरामद की गई।
तीनों आरोपीयों के कब्जे से कुल तीन मोटर साईकिलें बरामद की गई, उनमें से एक मोटर साईकिल थाना बुटाना, एक मोटर साईकिल थाना सिविल लाईन और एक मोटर साईकिल थाना शहर करनाल क्षेत्र से चोरी की गई थी। दिनांक 29.05.19 को पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेष किया गया, जहां से अदालत के आदेषानुसार सभी आरोपीयों को जिला जेल करनाल भेज दिया गया।