डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया ।यह शिविर 27 मई से 1 जून तक चलेगा जिसमें विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ साथ सभी कक्षाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है। आज कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए योगा मेडिटेशन और एरोबिक्स का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों को योगा और मेडिटेशन का क्या महत्व है के बारे में बताया गया।
साथ ही बच्चों ने कक्षा अध्यापिकाओं के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के योगासन के गुर सीखे और एरोबिक्स जिसमें बच्चों ने म्यूजिक पर विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज की। वहीं कक्षा तीसरी से सातवीं तक के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए कि कैसे कोई मुसीबत आने पर या कोई आपके साथ बुरा व्यवहार करता है तो उससे स्वयं की रक्षा कैसे की जाए। आज की तारीख में हर लड़की के लिए आत्मरक्षा के गुर सीखना एक जरूरत है । साथ ही विद्यार्थियों के लिए इनडोर गेम्स जैसे चैस, कैरम आदि गेम्स का आयोजन किया गया।
स्कूल की गतिविधि प्रभारी मैडम निशा भाटिया ने इन सभी गतिविधियों का आयोजन करवाया । जिसमें सभी कक्षा अध्यापकों का सहयोग रहा वही प्रथम दिन की गतिविधियों के लिए स्कूल प्रधानाचार्य श्री मंतोष पाल सिंह जी ने सभी अध्यापकों की व बच्चों के कार्य की प्रशंसा की।