पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेषानुसार दिनांक 23.05.19 को लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो और उसे सुरक्षित ढ़ंग से सम्पन्न करवाने के लिए एक विषेष रूट प्लान करनाल वासीयों के लिए तैयार किया गया है।
लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान के बाद जिला करनाल की सभी ई.वी.एम. मषीनों को रेलवे रोड़ स्थित एस.डी. माडल स्कूल में रखकर सील किया गया था। जो मतगणना से एक दिन पहले दिनांक 22.05.19 को रात्रि 10ः00 बजे से लेकर मतगणना की समाप्ति तक निम्न स्थानों पर नाकाबंदी रहेगी….
1. बस स्टैंड से असंध व कैथल की ओर जाने वाले रास्ते को नाकाबंदी कर सील किया जाएगा
2. शाखा ग्राउंड की ओर से व डी.ए.वी. पी.जी. कालेज की ओर से बस स्टैंड की ओर आने वाले रास्ते को नाकाबंदी कर सील किया जाएगा
3. रेलवे स्टेषन से बस स्टैंड की ओर जाते समय मच्छी मार्किट वाले चैंक पर नाकाबंदी कर सील किया जाएगा
4. कमेटी चैंकी की ओर से रेलवे स्टेषन की ओर जाने वाले रास्ते को लक्कड़ मार्किट वाले कट से नाकाबंदी करके सील किया जाएगा, इन सभी स्थानों से पब्लिक का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
इन नाकाबंदीयों के अंदर आने वाले सभी कार्यालय, षिक्षण संस्थान, व्यवसायिक संस्थान और दूकाने इत्यादि भी दिनांक 22.05.19 रात्रि 10ः00 बजे से मतणना की समाप्ति तक पूरी तरह से बंद रहेगें। मतगणना केन्द्र पर पहुंचने वाले कर्मचारी, अधिकारी और मतगणना एजेंट व अन्य सभी अपने वाहनों को माल रोड़ करनाल से होते हुए डी.ए.वी. पी.जी. कालेज के पास स्थित डी.ए.वी. स्कूल करनाल के प्रांगण में पार्क कर मतगणना केन्द्र तक पहुंचेगें। कोई भी कर्मचारी, अधिकारी या मतगणना एजेंट किसी भी प्रकार का कोई सामान जैसे….. मोबाईल, कैमरा, पैन, पैंसिल, पैनड्ाईव, माचिस या किसी प्रकार का कोई ज्वलनषील पदार्थ या इलैक्ट्ानिक डिवाईस और अन्य किसी भी प्रकार का कोई उपकरण अपने साथ मतगणना केन्द्र में नहीं ले जा सकते।