December 23, 2024
17057

Watch Viral Video : कंडक्टर ने महिला के बाल पकड़ जूते से पीटा ,Video बनवाया और Viral कर दिया ,आरोपी की जल्द हो गिरफ्तारी इसलिए वीडियो को ज्यादा से ज्यादा करें Share- Share Video

छावनी के बस स्टैंड परिसर में एक कंडक्टर ने महिला की जूते से पिटाई कर दी ! कंडक्टर ने बस के हेल्पर से वीडियो भी बनवाया और वायरल कर दिया ! कंडक्टर का आरोप था कि महिला ने करीब आठ माह पहले उस पर झूठा छेड़खानी का आरोप लगाकर पिटाई की थी ! महिला की शिकायत पर लाल चौकी कुर्ती पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है !

जगाधरी से द बन कारपोरेटिव सोसाइटी का कंडक्टर नरेंद्र कुमार अपनी बस को लेकर अंबाला शहर आ रहा था ! जैसे ही यह छावनी बस स्टैंड परिसर पहुंची तो कंडक्टर ने पास में खड़ी बस से महिला को बाल पकड़ नीचे उतार लिया ! इसके बाद अपने एक पैर का जूता निकालकर महिला को पीटना शुरू कर दिया ! इसके बाद अपने ही बस के हेल्पर को वीडियो बनाने को कहा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.