इनर व्हील क्लब ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडल टाउन में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया। डा. जसनूर ने बच्चों के दांतों की जांच की और उन्हें दांतों को साफ सुथरा रखने के टिप्स दिए। बच्चों को ब्रश करने के तरीके समझाए और सुबह व शाम दो समय दांतों को साफ करने की सलाह दी। क्लब की ओर से बच्चों को टूथपेस्ट व ब्रश बांटे गए। क्लब की अध्यक्ष मीनू सिंगला ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। वह शिक्षा तभी ग्रहण कर सकते हैं जब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होंगे। छोटी-छोटी बीमारियां बाद में बड़ा रूप धारण कर लेती है,
जिससे बच्चों का विकास प्रभावित होता है। इसलिए क्लब ने शिविर लगाकर बच्चों के दांतों का चैकअप करवाया है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। नूतन नारंग ने बच्चों को डेंगू व मलेरिया से बचाव बारे बताया। उन्होंने कहा कि घर व आसपास के क्षेत्रों में पानी जमा न होने दें। इस अवसर पर प्रधान मीनू सिंगला, बबल कपूर, नूतन नारंग, अंजु कपूर, निधि चौधरी, उर्मिल कपूर, दुर्गा शर्मा व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।