पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेषों व निर्देषों अनुसार कार्य करते हुए करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-02 इन्चार्ज निरीक्षक दीपक कुमार द्वारा ए.एस.आई. सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया, जिस टीम को विशेषकर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफतार करने की जिम्मेवारी सौंपी गई। ए.एस.आई. सुरेन्द्र सिंह व उनकी टीम पिछले काफी लंबे समय से स्नैचिंग गिरोह को गिरफतार करने के लिए पूरजोर कोषिष कर रही थी।
दिनांक 06.05.19 को उनके द्वारा किए गए प्रयास सफलता में बदल गए और उनकी टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके स्नैचिंग गिरोह के सरगना आरोपी….. जयराम पुत्र रतीराम वासी खानपूर कलां थाना झींझाना यु.पी. को धर दबोचा गया। पुलिस टीम द्वारा उसी दिन उसे माननीय अदालत के सामने पेषकर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
दौराने रिमांड आरोपी के कब्जे से मुकदमा नं0- 1058/22.12.18 धारा 379-ए भा.द.स. में पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी द्वारा माडल टाउन करनाल में अपने घर के बाहर बैठी एक औरत के पैरों को छूने और उससे किसी पेंटर का घर पूछने के बहाने उसके गले से एक डबल चैन सोना स्नैच कर ली थी, जो पुलिस टीम ने उसकी निषानदेही पर उसके द्वारा बताए गए स्थान से बरामद की।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के द्वारा हरिद्वार रूड़की में भी करीब 15/20 स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है, जिनमें से 08 मे वह गिरफतार भी हो चुका है। चेन्नई में भी वह कई मामलों में वांछीत अपराधी है, जिनमें वह स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भागने में कामयाब हो गया था, लेकिन उसके अन्य साथी वहीं गिरफतार हो गए थे। इन सब के अलावा भी आरोपी के बताए अनुसार दिल्ली, फरीदाबाद, मुज्जफरनगर, कुरूक्षेत्र, पानीपत में वह करीब 100 स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
करनाल वारदात के समय उसका साथ देने वाला उसका साथी आरोपी….. कुंदन वासी खानपूर कलां को कुछ दिन पहले ही साहरनपूर पुलिस ने गिरफतार किया है, जहां से उसे प्रोडकषन वारंट पर लेकर पुछताछ की जाएगी।
आरोपी जयराम का पुलिस रिमांड आज समाप्त होने के बाद उसे पुनः माननीय अदालत के सामने पेषकर अदालत के आदेष अनुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया।