December 23, 2024
amul-rawal-4

देहरादून में लेफ्टिनेंट की ट्रेनिग कर वापस लौट रहे करनाल के घरौंडा हलके के गांव कोहंड के जवान की पहाड़ियों में पांव फिसलने से मौत हो गई ! सेना के जवान मंगलवार शाम शव लेकर गांव पहुंचे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया !

गांव कोहंड निवासी जयचंद के बेटे अमूल रावल (21 वर्षीय) एमबीए पास करने के बाद देहरादून में लेफ्टिनेंट की ट्रेनिग कर रहे थे ! अमूल की एक ट्रेनिग पूरी हो चुकी थी, दूसरी ट्रेनिग के चार-पांच माह का समय शेष था !

मृतक के चाचा प्रेमचंद ने बताया कि अमूल रावल सोमवार की रात को साथियों के साथ देहरादून की पहाड़ियों में ट्रेनिग के दौरान घूम रहे थे ! थोड़ी देर आराम करने के बाद सभी साथी चल दिए, अमूल शौच करने के लिए नीचे पहाड़ियों की तरफ उतरने लगा तो पांव फिसल गया ! पांव फिसलते ही अमूल के सिर में गहरी चोट लगी ! अस्पताल पहुंचने से पहले ही अमूल ने दम तोड़ दिया, अमूल की मौत की सूचना के बाद कोहंड गांव में मातम पसर गया ! जवान के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक व ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना दी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.