November 23, 2024

सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर सात के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर सात के 172 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया ।

विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा । 49 विद्यार्थियों ने 90% प्रतिशत एवं उस से अधिक अंक लिए और 116 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक अर्जित कर अपना तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया | 60% से अधिक अंक लाने वाले 161 विद्यार्थी रहे । विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा जो निम्न प्रकार से है ।

सावन शर्मा ने 98.6 % अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।नवलीन कौर ने 97.8 प्रतिशत, हर्षित विरमानी 97.4% नवराज सिंह विर्क ने 96.8%, हर्षित 96.4% , जय सहगल 96.2% यशवीर 96.2% आदित्य चांदना 96%, तनीषा राणा ने क्रमश: 96% दीया बजाज 95.8%,अनुभूति राणा 95.8%, दक्ष धमीजा 95.8%, शिवांग भार्गव 95.8%, अभिनव लाठर 95.6%, खुशी 95.4%,नमनचुघ 95.4%, स्मृधी शर्मा 95.4, शोमिनी 95.4%,सिद्धार्थ 95.4%, करुणा 95%, तेजस्विनी 95%,सुरभि 94.6% भोर 94.6 % ,वंशिका 94.6%अभिजीत सिंह 94.4%,संचिता 94.4% ,शेखर शर्मा 94.2% हर्षित 94%,संस्कृति 94%,हिमानी 93.8%, वैभव गुप्ता 93.4% अंक अर्जित किए ।

विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना राय सिंह ने विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने भी बच्चों की सफलता पर ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्हें इसी प्रकार जीवन में सफलता अर्जित करने का आशीर्वाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.