सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए सेक्टर 12, सुपर मॉल व मेलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। ढोल बजाकर लोकतंत्र का महापर्व मनाने को लेकर खुशियां जाहिर की गई। इस मौके पर चेयरमैन सत्येंद्र मोहन कुमार ने कहा कि 12 मई को करनाल में वोट डाले जाएंगे।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि रविवार को घर में रहने की बजाए उत्साह के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। अगर सभी लोग मतदान करेंगे तो एक अच्छी सरकार का चुनाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान शत प्रतिशत हो इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि भारत में 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर मतदान का अधिकार है।
देश के युवाओं को समझना होगा कि उनका वोट कितना कीमती है और वह इसका प्रयोग कर अपना भविष्य संवार सकते हैं। इस अवसर पर संदीप लाठर, केपी सिंह, स्वतंत्र कुकरेजा, संजय बतरा, प्रो. सुरेंद्र सिंह बरगोटा, संजीव शर्मा, सतीश शर्मा व रजनीश चोपड़ा मौजूद रहे।