बाबा राम दास विद्यापीठ के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यापीठ की मैनेजर साबिया बतरा, प्रधानाचार्या नीनू आहूजा व सभी शिक्षक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम ड्राइवर, कंडक्टर, मेड व हाउसकीपिंग स्टाफ के लिए आयोजित किया गया।
जिसका शुभारम्भ इन सभी को सम्मान के साथ तिलक लगाकर किया गया। तत्पश्चात सभी के लिए गीत, संगीत, नृत्य व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में मटका दौड़, बोरा दौड़, नींबू दौड़, म्यूजिकल चेयर आदि का आयोजन किया गया जिसका सभी ने खूब आनंद उठाया और उन्होंने विद्यापीठ में अपने अनुभवों को बताया तथा कुछ मेड, कंडक्टर व ड्राइवर ने विद्यापीठ में मिले मान-सम्मान को देखकर भावुक हो उठे और चेयरमैन वैद्य देवेंद्र बतरा जी का सहृदय शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर मैनेजर साबिया बतरा और प्रधानाचार्या नीनू आहूजा ने कहा कि यह स्कूल हमारे लिए एक घर की तरह है और यहाँ कार्य करने वाला हर एक कार्यकर्ता इस परिवार का सदस्य है और हमारी यह जिम्मेदारी है कि हर एक सदस्य को मान-सम्मान और अधिकार मिले।