March 21, 2025 10:00:38 PM
tik-tok-3-killed-video-1

हरियाणा के पानीपत में बड़ा दर्दनाक हादसा , रेलवे ट्रैक पर मोबाइल फोन से सेल्फी ले व टिक टोक बनाते हुए तीन दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने तीनाें के शव सिविल अस्पताल के पाेस्टमार्टम हाउस में रखवाए हैं। मंगलवार काे उनका पाेस्टमार्टम हाेगा। जीआरपी एसएचओ मंजीत सिंह ने बताया कि पानीपत के राकेश नगर निवासी चमन (15) पुत्र भूपेंद्र, शनि (18) पुत्र सुरेश और यूपी के बुलंदशहर निवासी कृष्ण (18) पुत्र दयाराम साेमवार शाम करीब 6 बजे घर से निकले थे।

शाम करीब 6:30 बजे तीनाें टीडीअाई पुल के पास रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे। तभी अचानक सुपरफास्ट ट्रेन आ गई। तीनाें ट्रैक से भागकर दूसरे ट्रैक की तरफ दाैड़े। तभी उस ट्रैक पर 303 नंबर पैसेंजर ट्रेन आ गई। तीनाें दोस्त ट्रेन की चपेट में अा गए। ड्राइवर की सूचना पर जीअारपी माैके पर पहुंची। मृतकाें के माेबाइल से पुलिस ने परिजनाें काे सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.